
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीति के दल बदल के क्रम में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए विधायक विनय शंकर तिवारी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में कल शामिल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व पूर्वांचल की राजनीति के लिहाज से से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गोरखपुर जिले की चिल्लू पार विधानसभा सीट से विधायक विनय शंकर तिवारी अपने भाई कुशल तिवारी तथा पिता हरिशंकर तिवारी के साथ कल समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पूर्वांचल के दिक्कत कहे जाने वाले हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं विनय तिवारी और कुशल तिवारी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव दोनों तिवारी बंधुओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे। अखिलेश के पहले सप्ताह में अखिलेश यादव और विनय तिवारी की आपस में बातचीत हो चुकी है। पूर्वांचल की राजनीति में खास दखल रखने वाले तिवारी परिवार के सपा में शामिल होने से पूर्वांचल की राजनीति समीकरण में प्रभावित होना तय माना जा रहा है।