
नई दिल्ली: भारत सरकार सेवानिवृत्त हो रहे हर्षवर्धन श्रंगला की जगह सरकार ने आईएफएस विनय मोहन को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है। विनय मोहन वर्तमान में नेपाल में भारत के दूतावास के रूप में कार्यरत हैं। इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त पर हो रहे हर्षवर्धन के जगह विनय मोहन उनका कार्यभार संभालेंगे। आपको बता दें कि विनय मोहन उस वक्त विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे जब भारत के पड़ोसी देशों में संकट फैला हुआ है। पाकिस्तान और श्रीलंका में आर्थिक संकट की मार पड़ी है इसके अलावा यूक्रेन की तो को लेकर वैश्विक स्तर पर भारत समेत कई देशों में चुनौतियां भी बनी हुई।
आपको बता दें कि विनय मोहन को विदेश सेवा में 3 दशक से अधिक का अनुभव प्राप्त है। इतना ही नहीं उन्होंने फ्रांस के राजदूत समेत कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। नए विदेश सचिव से पहले विनय मोहन वाशिंगटन डीसी, जिनेवा, बीजिंग, दक्षिण अफ्रीका के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।