
राजस्थान में भरतपुर गांव से भारी संख्या पलायन कर रहे ग्रामीण, जानिए क्या है वजह ?
राजस्थान में भरतपुर जिले के एक गांव के दलितों ने दबंगों के अत्याचार से परेशान गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने मंगलवार को विरोध रैली निकाली। दरअसल दलितों का कहना है कि, डॉ. अंबेडकर जयंती आयोजन में पथराव करने वाले दोषियों पर अभी कार्रवाई नहीं हो रही है।
दलित समाज के लोगों ने कहा कि, अगर न्याय नहीं मिलता है, तो वे पलायन के लिए मजबूर होंगे। सैह गांव के निवासियों ने रैली के दौरान पलायन की चेतावनी लिखी तख्तियां भी उठा रखी थीं। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को आयोजनों में गांव के एक दबंग समुदाय ने दलितों पर पथराव किया। और लाठियों से पिटाई की। इसमें 9 लोग घायल हुए।
दलित समाज के लोगों ने भरतपुर डीएम को लिखित शिकायत दी है। डीएम आलोक रंजन ने बताया कि, 9 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। और 3 लोग गिरफ्तार हैं। दूसरे पक्ष ने भी 16 अप्रैल को एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें दलित समुदाय की तरफ से हमला करने की बात कही गई।