आपूर्ति अधिक और राजस्व कम होने पर विजिलेंस टीम और बिजली विभाग की टीम ने मारा छापा, तो हुआ ये खुलासा
कन्नौज के तिर्वा में आपूर्ति अधिक व राजस्व कम आने पर विजिलेंस टीम और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी। इस दौरान टीम ने सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया।
इसके साथ ही एक लोगों को अतिरिक्त लोड और एक उपभोक्ता को घरेलू कनेक्शन से कामर्शियल पकड़ा गया। इधर बिजली विभाग की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम प्रभारी बृजभान सिंह व एसडीओ इंजी. कुलदीप राजपूत समेत अन्य कर्मियों ने कस्बे के मंडी बाजार के कई घरों पर छापा मारा।
इस दौरान टीम ने सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया। इसके साथ ही एक उपभोक्ता को घरेलू कनेक्शन से व्यवसायिक व एक को अतिरिक्त लोड प्रयोग करते पकड़ा गया। इस पर टीम ने बिजली चोरी करने वाले सात लोगों पर कोतवाली में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसडीओ इंजीनियर कुलदीप राजपूत ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बकायेदार परेशानी से बचने के लिए अपने बिल का समय से भुगतान जमा कर दें। इससे उनके कनेक्शन कटने से बच जाएंगे।