ऑस्कर के अवॉर्ड शो में विद्या बालन-एकता और शोभा कपूर को मिली ये स्पेशल पावर
विद्या बालन-एकता और शोभा कपूर बनीं ऑस्कर कमेटी की सदस्य
Desk: दुनिया में सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो ऑस्कर्स (Oscars) में विद्या बालन-एकता और शोभा कपूर को वोटिंग का न्योता मिला हैं। इन तीनों को ऑस्कर्स (Oscars) की गवर्निंग बॉडी द अकैडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऐंड साइंसेंस (ऑस्कर) की ओर से इस साल एकेडमी की ओर से दुनिया भर से कुल 395 सितारों, निर्माताओं, निर्देशकों और फिल्मों से जुड़े विभिन्न तरह के तकनीशियनों को शामिल किया गया है। जिसमें भारत ओर से विद्या बालन, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को नए सदस्यों की सुची में शामिल किया गया हैं। इस लिस्ट में रॉबर्ट पैटिसन, लावेरने कॉक्स, वैनिसा किर्बी, स्टीवेन यून जैसे लोग शामिल हैं।
आपको बता दें ऑस्कर (Oscars) कमिटी में पहले भी कई हस्तियों को भारत की ओर से चुना जा चुका है। जिनमें अभिनेता आमिर खान, निर्देशक आशुतोष गोवारीकर, संगीतकार ए। आर। रहमान, साउंड डिजाइनर रसूल पूकुट्टी और दिवगंत कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा भी कई और हस्तियां एकेडमी में शामिल हो चुकी हैं।
आपको ये भी बता दें कि एकेडमी ने साल 2016 में दुनिया भर से रिकॉर्ड 928 लोगों में कमिटी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था, जिसमें भारत से शाहरुख खान, दिवंगत सौमित्र चटर्जी, तब्बू, आदित्य चोपड़ा नसीरुद्दीन शाह, डॉली आहलूवालिया, बल्लू सलूजा, अनिल मेहता, मेहदाबी मुखर्जी जैसे नामों का शुमार था। इसके बाद साल 2020 में भी ऑस्कर कमिटी की तरफ से कई भारतीय फिल्मकारों और तकनीशियनों को कमिटी में शामिल होने का निमंत्रण मिला था।