
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर इस्तीफा के दौर के क्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन अग्रवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा लिख कर अपने पद को छोड़ने का आवाहन किया है।
आपको बता दें कि नितिन अग्रवाल विधानसभा उपाध्यक्ष से पहले समाजवादी पार्टी से हरदोई सदर के विधायक हैं। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी पत्र लिखकर काहे की मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं कृपया आपसे करने का कष्ट करें।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नितिन अग्रवाल विधानसभा उपाध्यक्ष पद और समाजवादी पार्टी से प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि लखीमपुर हरदोई में नितिन अग्रवाल का अच्छा खासा वोट बैंक है। इसी के चलते वह अपना उपाध्यक्ष पद छोड़कर चुनावी मैदान में पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।