![](/wp-content/uploads/2021/10/new-project-2021-10-17t125542478_1634455941-730x470.jpg)
लखनऊ : यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा नेताओं की मौजूदगी में नितिन अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
बता दें कि नितिन अग्रवाल के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने परंपरा को तोड़ा है। भाजपा नेता सपा विधायक उम्मीदवार बनाया है कहा कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने बताया 1984 में हुकुम सिंह बनाम लिया शिक्षण के बीच उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ था।