![](/wp-content/uploads/2021/11/866494-kaushal-kishore.jpg)
CAA -NRC की मांग करने वाले गलतफहमी के शिकार- कौशल किशोर
कानून वापसी के ऐलान के बाद कोई मुद्दा बचा नहीं
लखनऊ: जम्मू कश्मीर में धारा 370 को दोबारा से बाहर करने की मांग उठने लगी है। वही आप लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सी ए ए और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को भी क्या मोदी कृष कानून की तरह अचानक वापस लेने का ऐलान करेगी।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर लगातार उठ रही मांगों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कानूनों के वापस लेने के अलार्म वाले फैसले का विपक्ष को स्वागत करना चाहिए। विपक्ष के पास अवकाश कानून वापसी के ऐलान के बाद कोई मुद्दा बचा नहीं इसलिए वापसी है और एनआरसी कभी वापस ले लिया जाए इस पर राजनीति कर रहा है।
CAA -NRC की मांग करने वाले गलतफहमी के शिकार- कौशल किशोर
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि c.a.a. और एनआरसी वापस करने की मांग करने वाले गलतफहमी के शिकार हैं। बता दें कि कौशल किशोर शहरी आवास विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। कैश कानूनों के वापसी के ऐलान के बाद अब कई मुस्लिम धर्मगुरुओं और मौलानाओं के ऐसे बयान सामने आए हैं कि अब सरकार को सीएए वापस लेना होगा ।