उपराष्ट्रपति ने नए संसद भवन पर पहली बार फहराया तिरंगा, लोकसभा स्पीकर समेत पहुंचे कई विपक्षी नेता
विशेष सत्र के दूसरे दिन यहीं शिफ्ट होगा कामकाज
नई दिल्ली: संसद के नए भवन पर पहली बार तिरंगा फहराया गया। रविवार (17 सितंबर) को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से कामकाज नई इमारत में शिफ्ट होगा। विशेष सत्र के बाकी के चार दिन का कामकाज भी यही होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नई संसद का उद्घाटन किया था। तमिलनाडु से आए संतों ने पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा और बाद में इसे सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे सेशन में सदन में सांसद और अतिथि मौजूद थे। इन्हें सेंगोल पर बनी फिल्म दिखाई गई और प्रधानमंत्री ने 75 रुपये का सिक्का जारी किया था।