उत्तराखंड : वात्सल्य योजना का शुभारंभ , कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चो को मिलेगा लाभ
उत्तराखंड : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के जरिये पहली चरण में प्रदेश भर में कोविड में अनाथ हुए 640 बच्चों को लाभ मिलेगा।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये , पैसे सीधे बच्चों के बैंक ऑक्सीउन्ट में डाले जायेंगें। बच्चो के अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
वात्सल्य योजना के तहत प्रदेश में कुल 2311 बच्चों को चिन्हित किया गया था। लेकिन अभी केवल 640 बच्चों का ही सत्यापन किया गया हैं। बाकी बच्चों का सत्यापन भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सत्यापन होने के बाद इनके एकाउंट भी खोल दिये गए हैं। जिससे बच्चों के एकाउंट में सीधे पैसे डलवाये जा सके। ये पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा डेल जायेंगे।
सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने बतया कि जल्द से जल्द बाकी बच्चों की सत्यापन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि धीरे धीरे इस योजना का दायरा बढ़ाया जायेगा।
इसके जरिये उन बच्चो को भी फायदा मिलेगा जिनके पेरेंट्स की अन्य बीमारों से मृत्यु हो गई थी। ऐसा करने का कारण ये भी है क्योंकि काफी लोगों की मौत कोरोना रिपार्ट आने से पहले ही हो चुकी थी।PM केअर फ़ॉर चिल्ड्रन योजना के तहत भी ऐसे बच्चों की मदद की जा रही है।
फिहलाल देहरादून जिले में सबसे ज्यादा बच्चे चिन्हित किये गए है। जिन बच्चों का सत्यापन नही हुआ है। उन बच्चों का जिलों के जिलाधिकारी के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश : जान बचाने के लिए गुफा में 2 दिन तक भूखे रहे चांगुट गांव के लोग