India Rise Special
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर वसुंधरा राजे की नजर , भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
राजस्थान। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजस्थान में सियासत गर्मा उठी है। इसके साथ ही बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और आज राजे ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
इतना ही नहीं बीजेपी में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मुख्यमंत्री पद के लिए अंदरुनी कलह भी जारी है। एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय नेताओं से मिलकर अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। जिससे चर्चा तेज है कि राजे खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने में लगी हुई हैं। दूसरी ओर राजे विरोधी भी जी जान से सीएम की कुर्सी पाने के लिए तैयारी में जुटे हैं।