
वाराणसी: आज फिर ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर होगा सर्वे और वीडियोग्राफी
शुक्रवार को हुई वीडियोग्राफी का काम मासन घाट गौरी तक की हो पाया था
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर(kashi mandir) और ज्ञानवापी मस्जिद9gyanwapi masjid) में कल से शुरू हुए सर्वे और वीडियोग्राफी का काम आज एक बार फिर शुरू होगा। बता दें कि शुक्रवार को हुई वीडियोग्राफी(videography) का काम मासन घाट गौरी तक की हो पाया था सर्वे करने के बाद लौटे अधिवक्ताओं ने बताया कि मस्जिद पर सन में लगी बैरिकेडिंग(bairicading) के अंदर ना जाने से दूसरे कौन हो क्या गया जिससे वीडियोग्राफी नहीं हो पाई।
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर में वीडियोग्राफी और सर्वे का काम पूरा ना होने के चलते आज शाम 3:00 बजे दोबारा सर्विस शुरू किया जाएगा। वही द्वारा संडे के लिए बैरिकेडिंग के अंदर जाने की बात कही गई। कोर्ट के आदेश के मद्देनजर डीएम को स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें पूरी जानकारी प्रदान कर दी गई।
मथुरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
आपको बता दें कि सर्वे और वीडियोग्राफी को लेकर मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि हम इस आदेश से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं या वादे अधिवक्ता खुद खड़े होकर न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। कमिश्नर द्वारा ज्ञानवापी मंदिर में सर्दियों वीडियोग्राफी का काम कराया गया इसमें शंकर गौरी का सर्वे और वीडियोग्राफी पूरी करवा ली गई है कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिवादी पक्ष ने हमें बैरिकेडिंग अंदर नहीं जाने दिया और हमें मना कर दिया ऐसे में हम वापस लौट आए और इस संबंध में डीएम से बात की।
सीएम योगी का झाँसी दौरा आज, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
आपको बता दें कि वादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने कहा कि बैरिकेडिंग के अंदर हम शनिवार को जाएंगे और उस तक आने तक जरूर जाएंगे जहां हिंदू पक्ष के वकील विष्णूसंकर जैन ने बताया कि कोर्ट कमिश्नर ने जिला मजिस्ट्रेट से बात करके बता दिया कि कल जाएंगे आना चाहते हैं और हम बैरीकेडिंग के अंदर जाकर वीडियोग्राफी और सर्वे करेंगे।