वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आगामी फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों लोगों के मध्य 30 मिनट से अधिक चर्चा हुई इस दौरान काशी के विकास और काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण व चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रकाश ने नए वर्ष की बधाइयां योग के साथ प्रधानमंत्री को काशी का इतिहास पुस्तक भेंट की।
गौरतलब है कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने बताया कि उनकी यह मुलाकात शिष्टाचार की थी। इस दौरान उन्होंने काशी और उसके विकास के कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रकाश ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपने अपने संकल्प को सिद्ध तक पहुंचाया है।
प्रकाश ने कहा कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से काशी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी चर्चा हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दिशा में भी तेजी से काम किया जाएगा। वही काशी के संपूर्ण विकास के साथ-साथ अलग विषयों पर भी चर्चा हुई।