वाराणसी : प्रधानमंत्री छह लाभार्थियों को सौंपेंगे प्रमाणपत्र, करखियांव में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कुछ ही लोगों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे बाकी सभी लोगों को तहसीलों
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आगामी 23 दिसंबर को काशी दौरे पर हैं इस दौरान वह वाराणसी के 6 लाभार्थियों को मंच से स्वामित्त्य योजना का प्रमाण पत्र देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ध्वनि वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही जिले भर के करीब 60000 लोगों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कुछ ही लोगों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे बाकी सभी लोगों को तहसीलों के ग्रामीण अपना ध्वनि प्रमाण पत्र वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे एक जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल दूध प्लांट से जुड़े प्रदेश के 175000 किसानों के खाते में भुगतान भी करेंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद चल रहे दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को फिर वाराणसी जाएंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पेंड्रा के अखियां में अमूल प्लांट के शिलान्यास के साथी वाराणसी को 21 सौ करोड़ पर की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे।इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के स्वामित्व योजना के 6 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे इन लाभार्थियों का चयन प्रशासन की ओर से राजस्व परिषद के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है।