वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ‘काशी -तमिल संगमम ‘ कार्यक्रम का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज शनिवार वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगम’ (Kashi Tamil Sangam) का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम बीएचयू के एमपी थियेटर ग्राउंड में आयोजित किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, “बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ‘काशी-तमिल संगमम’ का आयोजन किया जा रहा है। इससे दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा है। सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध फिर से नवजीवन पा रहा है।”
लखनऊ: यजदान बिल्डिंग की उलटी गिनती शुरू, फ्लैट मालिक बोले- हमें हमारा पैसा दो
उन्होंने कहा कि, “यह आयोजन आज़ादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री जी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को जीवित कर रहा है… काशी और तमिलनाडु में भारतीय संस्कृति के सभी तत्व समान रूप से संरक्षित।”