TrendingUttar Pradesh
वाराणसी: ‘नमो घाट’ के उद्घाटन के लिए काशी आ सकते हैं पीएम मोदी
हाथ की अभिवादन करती आकृतियां बनाई गई हैं। सूर्य का अभिवादन और गंगा को प्रणाम करते हाथों के
वाराणसी: देश और दुनिया के पर्यटकों को धर्म, अक्खड़पन और परंपरा के लिए अपनी ओर आकर्षित करती काशी में एक और नया घाट शामिल होने जा रहा है। वैसे तो इस घाट को खिड़किया घाट के नाम से जाना जाता रहा है। लेकिन अब इसका नाम बदलने वाला है। ये घाट अब नमो घाट के नाम से जाना जाएगा। नमो घाट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।
घाट पर तीन जोड़ी हाथ की अभिवादन करती आकृतियां बनाई गई हैं। सूर्य का अभिवादन और गंगा को प्रणाम करते हाथों के इन तीनों शिल्पों की वजह से इस घाट को लोग ‘नमो’ घाट कहते हैं।
खिड़किया घाट के प्रथम चरण का काम समाप्ति की ओर है। इस पर करीब 34 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस घाट से जल मार्ग और वायु मार्ग को भी जोड़ा जाएगा जिससे पर्यटक अन्य शहरों तक जा सकें।