
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद(gyanvapi masjid) में चल रहा है सर्वे को लेकर आ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी (owaisi)ने बयान दिया है। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी |
ओवैसी ने वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि हम किसी भी हथकंडे से डरने वाले नहीं हैं। वहां मस्जिद थी और कयामत तक मस्जिद रहेगी ओवैसी ने यह बात गुजरात के अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। ओवैसी ने कहा कि आप हुकूमत को नहीं बदल सकते क्योंकि आपका वोट बैंक कहीं नहीं रहा पहले बाबरी मस्जिद और अब ज्ञान व्यापी और इसके अगले ताजमहल होगा।
#ज्ञानवापी मस्जिद थी, और क़यामत तक रहेगी इंशा’अल्लाहpic.twitter.com/stNp8gneyl
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 16, 2022
ओवैसी (owaisi)के बयान पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री(dycm) केशव प्रसाद मौर्य (kp maurya)ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग हैदराबाद में बैठकर बयान बाजी ना करें ज्ञान व्यापी के मामले में कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।
सर्वे को लेकर कोर्ट ने आज एक बड़ा आदेश दिया उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में जहां-जहां शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है उस जगह को तुरंत सील किया जाए। इतना ही नहीं सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया कि ज्ञानवापी परिषद में 8 मीटर व्यास की शिवलिंग मिली है।