वाराणसी : ‘रामपुर विधानसभा उपचुनाव में खिलेगा कमल- जयाप्रदा
जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते उनका यही हाल होगा। इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल को भी लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
वाराणसी: एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई अभिनेत्री और राजनीति हस्ती जयप्रदा वाराणसी पहुंची। पत्रकारों से बातचीत के दौरान तमांग से सवालों का जवाब दिया और कहा कि इस बार रामपुर विधानसभा सीट इतिहास रचेगी और इस बार कमल खिलेगा।
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां के महिलाओं को लेकर अपशब्द पर तीखा वार करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि उनको महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। जयप्रदा ने कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते उनका यही हाल होगा। इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल को भी लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
कानपुर देहात के थाना रूरा से रिहा हुए भगवान, जानिए क्या है पूरा मामला ?
वहीं जयप्रदा के साथ कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा के सांसद रीता बहुगुणा जोशी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जवाब देने से परहेज किया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जोशी ने जवाब देने से इनकार किया।
आपको बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी और जयाप्रदा वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी। दोनों ही महिलाएं वाराणसी में तेजस्विनी फाउंडेशन की ओर से फैशन शो लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का शुभारंभ करने के लिए आज वाराणसी पहुंची। दोनों ही वैदिक रीति रिवाजों परंपराओं के बीच पूजन के बाद आयोजन का शुभारंभ किया।