
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज, वाराणसी में जमा होगी सर्वे रिपोर्ट
मस्जिद में सिर्फ 20 नमाजियों और नमाज पढ़ने की इजाजत दी जाए अदालत ने यहां कहा था कि सभी नमाजियों को वहां जाने का मौका
ज्ञानवापी: वाराणसी ज्ञानवापी वाराणसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सर्वे के दौरान मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में कथित तौर पर शिवलिंग को संरक्षित करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को गलत बताया जिसमें कहा गया कि मस्जिद में सिर्फ 20 नमाजियों और नमाज पढ़ने की इजाजत दी जाए अदालत ने यहां कहा था कि सभी नमाजियों को वहां जाने का मौका दिया जाए।
IPL 2022 : लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 2 रनों से हराया
बता दें कि ज्ञानवापी में निचली अदालत के सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसमें कहा गया है कि 1991 के प्लेस ऑफ़ वरशिप का उल्लंघन है क्योंकि इसमें कहा गया है कि सभी धार्मिक स्थलों के हालात 15 अगस्त 1947 वाली बनाई रखी जाए।
इसी मामले को लेकर आज वाराणसी की एक अदालत ने सुनवाई होनी है यह सुनवाई 18 मई को होनी थी लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते टल गई। इससे पहले एक वकील ने मस्जिद के तालाब से मछलियों को बाहर निकालने और वजू खाने के पास से शौचालय हटाने का आवेदन दिया है जो कि 17 मई को ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में जमा नहीं हो पाई थी इसलिए आज यानी 19 मई को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।