TrendingUttar Pradesh

वाराणसी: ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर फैसला टला , 11 अक्टूबर को अगली सुनवाई

कोर्ट की कार्रवाई से पहले भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था इस दौरान कोर्ट में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे।

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद(gyanvapi) परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग(carbon dating) पर जिला कोर्ट ने फैसला टाल दिया है। जिला कोर्ट में फैसला 4 दिन के बाद यानी 11 अक्टूबर (11 october)को अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि ज्ञानवापी सर्वे के दौरान वजू खाने में शिवलिंग की तरह की आकृति मिली थी जिसके बाद हिंदू पक्ष ने विशेष और शिवलिंग होने का दावा किया था। वहीं आज फैसले आने के लिए जिला कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था कोर्ट की कार्रवाई से पहले भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था इस दौरान कोर्ट में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे।

एक चप्पल से जाग जाएगा आपका सोया हुआ भाग्य, बस करने होंगे ये उपाय

बता दें कि फैसले से पहले हिंदू पक्ष की चारों महिलाएं अपने वकील विष्णु शंकर जैन और हरिशंकर जैन के साथ कोर्ट में पहुंचे थे इसके अलावा सरकारी वकील महेंद्र प्रसाद पांडे भी जिला जज के न्यायालय में मौजूद थे।

जिला कोर्ट के फैसले से पहले हिंदू पक्ष के वकील जैन ने कहा कि कार्बन डेटिंग की मांग शिवलिंग के लिए नहीं है जबकि हम ने मांग की है कि एएसआई की एक्सपर्ट कमेटी इसकी जांच करें और यह फैसला दें कि वास्तव में यह शिवलिंग है या नहीं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: