![](/wp-content/uploads/2021/10/priyanka.jpg)
वाराणसी : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली को संबोधित करेंगी ।
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर से प्रियंका गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद किसान न्याय रैली से करेंगी । आज बनारस में प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए पोस्टर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को माता दुर्गा के रूप में पुस्तक में दिखाया जिसको लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया । की पोस्टर में प्रियंका गांधी को दुर्गा के रूप में दिखाया गया है जिसे युवा कार्यकर्ता पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगा रहे हैं। या पोस्टर बनारस वाले मिश्रा जी कहे जाने वाले हरीश मिश्रा ने इस पोस्टर को जारी कर वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में अधिक संख्या में लगवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक नवरात्रि में प्रियंका गांधी काशी विश्वविद्यालय में स्थित मां कुष्मांडा के मंदिर जाएंगी जहां पूजन करने के बाद चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मां दुर्गा के शक्ति पर मत आटे चुके हैं। मंदिर के पुजारी का कहना है कि जो भी माता के चरणों में शीश नवाता है मां कुष्मांडा उसकी सारी मनोकामना पूरी करती है यहां दर्शन मात्र से ही शत्रुओं का नाश होता है।