TrendingUttar Pradesh
वाराणसी: भारत यात्रा पर आए ब्रिटिश पीएम ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना
जुगनाथ ने बाबा विश्वनाथ की विधिविधान से षोडशोपचार पूजन कर आशीर्वाद लिया।
वाराणसी: एक हफ्ते की भारत यात्रा पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री जुगनाथ ने बाबा विश्वनाथ की विधिविधान से षोडशोपचार पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने बाबा के नव्य और दिव्य धाम को घूम-घूम कर देखा। धाम की भव्यता देख वो अभिभूत नजर आए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए।
प्रधानमंत्री जुगनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी के साथ बैठक करेंगे। जिसमें द्विपक्षीय व्यापार और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।