वाराणसी: गंगा नदी में डूबी सैलानियों से भरी नाव, दो की हालत गंभीर
वाराणसी: काशी-तमिल संगमम में शामिल होने के लिए आए केरल के एक दल की नौकायन करते समय नाव गंगा में पलट गई। जिला प्रशासन की ढिलाई और नागरिकों की कारगुजारी के चलते एक बार फिर गंगा में जानलेवा साबित हुई है। गंगा नदी में दक्षिण भारत के करीब 40 सैलानियों से भरी ओवरलोडेड नौका गंगा में डूब गई हादसे की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
National Constitution Day 2022 : आज देश मना रहा है संविधान दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व
स्थानीय लोगों के अनुसार नौका विहार करते समय हादसे में नाव में सवार करीब 40 लोग डूब गए वहीं सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और जेल पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस के अनुसार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है वही बताया जा रहा है कि 2 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आपको बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे उस समय बड़ा हादसा हुआ है जब अहिल्याबाई घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव अचानक डूबने लगी। नाव के डूबने के साथ ही मुझे चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और बचाव टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में 2 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आनन-फानन में कबीर चौरा मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी यात्री दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। हादसे के बाद नाविक मौके से फरार हो गया है पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेने के साथ ही सैलानियों के बारे में जानकारी ली।