
TrendingUttar Pradesh
वाराणसी: जलाभिषेक के बाद रात्रि विश्राम करेंगे बाबा काशी विश्वनाथ
बाबा विश्वनाथ को श्री काशी नाटकोंट्टई नगर क्षतरम् मैंनेजिंग सोसाइटी की ओर से दान किया गया है
वाराणसी: बाबा काशी विश्वनाथ अब चांदी से तैयार किए गए नए पलंग पर रात्रि विश्राम करेंगे। यह नया पलंग 20 किलो चांदी से तैयार कराया गया है। जिसे मदुरई के एएन सुब्बैह ने बनाया है। ये पलंग बाबा विश्वनाथ को श्री काशी नाटकोंट्टई नगर क्षतरम् मैंनेजिंग सोसाइटी की ओर से दान किया गया है। रविवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।
इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन को चांदी का नया आसन सौंप दिया जाएगा। हाल ही में बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह के अंदर और बाहर की दीवारों पर 60 किलो सोने की परत चढ़ाई गई थी।