वैश्य महासभा द्विवार्षिक अधिवेशन सभा हुआ बवाल, प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, चुनाव रद्द
हल्द्वानी : उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में आयोजित सामाजिक संस्था वैश्य महासभा के द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान जमकर बवाल हो गया। दरअसल, अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। ऐसे में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने व तमंचा लहराने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इस हंगामें के बाद में विवाद टालने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी व संरक्षक मंडल ने चुनाव टालने की घोषणा करनी पड़ी।
दो वर्षों का होता वैश्य महासभा का कार्यकाल
वैश्य महासभा का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। पिछले साल कार्यकाल पूरा हो गया, पर कोरोना महामारी के चलते चुनाव नही कराया जा सका था। इसी के चलते बीते शनिवार को रामपुर रोड स्थित अग्रसेन भवन में चुनाव आयोजित किया गया। महामंत्री पद के लिए एक नाम आने पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए राजीव अग्रवाल व रामबाबू जायसवाल ने दावेदारी की। संरक्षक मंडल सर्वसम्मिति से निर्विरोध निर्वाचन कराने के पक्षधर था।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील अग्रवाल पप्पी व संरक्षक मंडल के सदस्यों ने पर्ची निकालकर निर्विरोध निर्वाचन का विकल्प दिया। जानकारी के मुताबिक, एक प्रत्याशी के समर्थकों को यह नागवार गुजरा। खड़े होकर मतदान की मांग की जाने लगी। बताया जा रहा है कि तभी हंगामा होने लगा और दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में कुर्सियां चल गई। एक समर्थक के तमंचा लहराने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई।
वैश्य महासभा चुनाव में ये लोग रहे शामिल
समाज के प्रबुद्ध लोगों की पहल से तब तक मामला शांत हो चुका था। यहां वैश्य सभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री विनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भवानी शंकर, संरक्षक बिंदेश गुप्ता, भगवान सहाय, श्रीकांत खंडेलवाल, सुभाष गुप्ता, बद्री प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गोयल, सुधीर जैन, सीमा देवल, रजत माहेश्वरी, भोलानाथ केसरवानी, महेश साहू, सतीश खंडेलवाल, गजानंद गुप्ता, किशन लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कही ये बात
मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील अग्रवाल पप्पी ने बताया कि, “संरक्षक मंडल का प्रयास था कि चुनाव निर्विरोध संपन्न हो। कुछ कारणों से ऐसी स्थिति बन नहीं पाई। माहौल को साधने के लिए चुनाव को टाल दिया गया। नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा।”