![छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी हुई वैक्सीन](/wp-content/uploads/2021/07/छत्तीसगढ़-के-दुर्ग-जिले-से-चोरी-हुई-वैक्सीन.jpg)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चोरी हुई Vaccine, स्टाफ ने वैक्सीन Vaccination के लिए आए भींड पर लगाया आरोप
वैक्सीन उड़ा ले गए चोर। चोरी के चलते वैक्सीनेशन का अभियान हुआ अस्त-व्यस्त। CHC अहिवारा प्रभारी डॉ. रवि वर्मा ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आई है। यहाँ के एक हेल्थसेंटर से करीब 70 वैक्सीन चोर उड़ा ले गए। जिसके चलते प्रदेश सरकार का जारी वैक्सीनेशन का अभियान अस्त-व्यस्त हो गया। प्रदेश में वैक्सीन की हुई इस चोरी के वजह से अब यहां सिर्फ शहर के 11 सेंटर में वैक्सीन लगेगी। वहीँ, प्रदेश में मौजूद भिलाई और रिसाली इलाके में टीकाकरण के अभियान को अभी कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।
खबर है कि भिलाई में सिर्फ 100 डोज का स्टॉक है, जिसकी खपत कर्मा विद्यालय सुपेला में ही हो जाएगी। बता दें केंद्र की तरफ से पूरे जिले के लिए 21 हजार वैक्सीन का डोज मिला था। इस पूरे मामले पर टीकाकरण अधिकारी डॉ.दिव्या श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें केंद्र की तरफ से जरुरत के हिसाब से वैक्सीन नहीं प्राप्त हो रहा है। बीते शुक्रवार को हमे वैक्सीन मुहैया करवाया गया था। जिन निकायों के पास वैक्सीन बची है, वो कैंप लगाएंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए दिव्या ने बताया कि शनिवार का वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सही से चल रहा था मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से कोवीशील्ड की 70 डोज चोरी होने के कारण अभी फिरहाल कुछ जगहों पर इसका असर पड़ा है। ऐसे में हमने इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दे दी है और नजदीकी थाना में भी इसकी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
मीडिया से इस मामले पर बातचीत में नगर निगम दुर्ग के कमिश्नर हरेश मंडावी ने बताया कि प्रदेश के 11 केंद्रों में वैक्सीन लगाने के साथ ही सूची भी जारी कर दी गई है। हमारे पास करीब 2530 वैक्सीन का डोज है। जिसे फर्स्ट और सेकेंड डोज वालों को लगाया जाएगा।
जिले के रिसाली नगर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि रविवार यानि आज वैक्सीनेशन नहीं होगा। शनिवार तक हमें डोज नहीं मिले थे। इसलिए वैक्सीनेशन का प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया है। जितना हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध था, उसका उपयोग कर लिया गया है।
अपने पाठकों को हम बता दें कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल CHC अहिवारा प्रभारी डॉ. रवि वर्मा ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।वहीँ, पुलिस ने इस पूरे मामले पर मीडिया से वार्ता में बताया कि वैक्सीन किसने चोरी की यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में वेक्सीनेटर और आन ड्यूटी स्टॉफ ने वैक्सीन लगवाने पहुंची भीड़ पर चोरी का आरोप लगाया, जबकि भीड़ में मौजूद लोगों ने कर्मचारियों पर। ऐसे में नंदिनी पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम Assistant Engineer के घर पड़ा लोकायुक्त पुलिस का छापा, करोड़ों की मिली संपत्ति