
India Rise Special
बर्फबारी के बीच जम्मू कश्मीर में जारी रहा वैक्सीनेशन कार्य
जम्मू – कश्मीर। जम्मू कश्मीर में कोरोना को मात देने के लिए स्वास्थ्यकर्मी और जवान सभी अपना योगदान कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग ने जम्मू कश्मीर में शनिवार को बारामुला के बोनियार में एलओसी के पास गांव में हिमपात के बीच भी वैक्सीनेशन अभियान जारी रहा।
हिमपात के बावजूद वैक्सीनेशन के कार्य में सेना ने काफी सहयोग किया। ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परवेज मसूदी बोलते हुए कहा कि, ” 15-18 आयुवर्ग के बच्चों और प्रीकॉशन डोज के लाभार्थियों को कोविड टीके लगाए जा रहे हैं। बोनियार में एलओसी के निकट विभिन्न गांवों में आज वैक्सीनेशन अभियान चला रहे स्वास्थ्यकर्मियों को भारतीय सेना सहयोग कर रही है। हमने काफी लोगों को टीके लगाए, जो सिर्फ सेना के सहयोग के कारण संभव हो सका है।”