TrendingUttar Pradesh
Vaccination: 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, लग रही पहली डोज
वाराणसी में कोर्बेवैक्स की पर्याप्त डोज भी पहुंच चुकी है।
वाराणसीः 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेसन अभियान शुरू हो गया है। कोर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज आज से बच्चों को लगाई जा रही है। वाराणसी में शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड पर इसकी शुरूआत हो गई है। वहीं वाराणसी में कोर्बेवैक्स की पर्याप्त डोज भी पहुंच चुकी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने बताया कि दुर्गाकुंड से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ है। इसके बाद पूरे जिले की एक रूपरेखा बनाकर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। कोरोना महामारी के बाद शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसके बाद अब 12 से 14 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होने बताया कि कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों में लगाया जाता है। इसकी दोनों डोज 28 दिनों के अंतराल पर लगाई जाती हैं। इसे हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ ने बनाया है।
आपको बता दें कि इसके पहले तीन जनवरी को 15 से 18 साल तक के टीकाकारण का अभियान शुरू किया गया था। जिसमें भी लक्ष्य को हासिल करने के नजदीक पहुंच चुके है। सरकार ने अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की भी टीकाकरण शुरू कर दिया है।
डॉ. राय ने बताया कि अभी तक वाराणसी में कुल 59 लाख 03 हजार 123 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 30 लाख 95 हजार 123 पहली डोज और 23 लाख 93 हजार 973 को दूसरी डोज और 56 हजार 601 को प्रीकॉशनरी डोज दी जा चुकी है।