
यूपी में कल से मंडल मुख्यालयों पर होगा टीकाकरण, तैयारियां पूरी
उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र वालों का टीकाकरण का दायरा सोमवार से बढ़ रहा है। अब सभी मंडल मुख्यालय पर टीकाकरण होगा। प्रदेश में अभी तक 18 जिलों में इस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। इसमें अभी तक 3,65,835 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। अब तक 1,16,12,525 लोगों ने पहली डोज और 31,82,072 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। इस तरह कुल एक करोड़ 47 लाख 94 हजार 597 कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी : लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बस में लगी आग, सुरक्षित बचे यात्री
कॉमन सर्विस सेंटर पर पंजीयन
निरक्षर, दिव्यांग, निराश्रित, श्रमिक अथवा अन्य जरूरतमंद लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर टीकाकरण पंजीयन की सुविधा शुरू की जा रही है। 45 से अधिक आयु के लोगों को दूसरी डोज के लिए ऑनस्पॉट पंजीयन की सुविधा जारी रखी गई है।

पीआईसीयू की व्यवस्था करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि सभी अस्पतालों में 10-15 बेड और मेडिकल कॉलेज में 25-30 बेड की क्षमता वाले पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयार कराया जाए। मंडल मुख्यालय पर न्यूनतम 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू होना चाहिए।
गोरखपुर व बस्ती मंडल में इंसेफेलाइटिस के दृष्टिगत स्थापित ‘पीकू’ की तर्ज पर अन्य जिलों में व्यवस्था की जानी चाहिए। आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण, मेडिसिन आदि की उपलब्धता करा ली जाए।