Vaccination in J&K: इन जिलों में 100% Vaccination, 48 लाख लोगों को लगा टीका
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 45 साल से अधिक आयु वर्ग में रविवार को चार और जिलों में सौ फीसद टीकाकरण (100% vaccination in Jammu-Kashmir) हो गया।
इन जिलों में राजौरी, बडगाम, बांडीपोरा और बारामुला जिले शामिल हैं। इसके साथ ही अब तक आठ जिलों में इस आयु वर्ग में सौ फीसद वैक्सीनेशन हो गया है।
वहीं जम्मू-कश्मीर में अब तक 48 लाख के करीब लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। रविवार को विभिन्न आयु वर्ग में 54 हजार और लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। फिलहाल राज्य में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में रविवार को जम्मू जिले में टीकाकरण नहीं हुआ। वहीं अनतंनाग जिले में वैक्सीन की कमी के कारण लगातार दूसरे दिन भी टीकाकरण नहीं हो पाया।
45 साल से अधिक आयु वर्ग में रविवार को कुल 14,938 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। इसे मिलाकर अब तक इस आयु वर्ग में 88.41 फीसद लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। जम्मू, सांबा, गांदरबल और शोपियां जिलों ने पहले से ही सौ फीसद लोगों को पहली डोज दे दी गई थी।
रविवार को राजौरी, बडगाम, बांडीपोरा और बारामुला जिलों में भी सौ फीसद वैक्सीनेशन हो गया। पुंछ जिले में भी 97.82 फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है। अब तक जम्मू संभाग में तीन और कश्मीर में पांच जिलों में सौ फीसद वैक्सीनेशन हो चुका है।
वहीं रविवार को 11 स्वास्थ्य कर्मियों और 97 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीकाकरण करवाया। 39 हजार के करीब लोगों का टीकाकरण 18-44 साल के आयु वर्ग में हुआ।