IndiaIndia - World
टीकाकरण का आंकड़ा 115 करोड़ के पार, इतने लोग ले चुके हैं दोनों डोज
दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर जारी वैक्सीनेशन अभियान तेजी से बढ़ रहा है। आज बृहस्पतिवार को आज देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 115 करोड़ के ऊपर चला गया। कोविड पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना टीकों की 115 करोड़ सात लाख 92 हजार 670 खुराक लग गयी है।
पूरे देश भर कोरोना वैक्सीन की अब तक 76 करोड़ 11 लाख 67 हजार 300 पहली खुराकें और 38 करोड़ 96 लाख 25 हजार 370 दूसरी खुराकें दी जा चुकी है। देश में 97,633 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। अब तक वैक्सीनेशन को लेकर कुल 82 करोड़ 42 लाख 43 हजार 665 रजिस्ट्रेशन कराया गया है।