वैक्सीनेशन महाअभियान की हुई शुरुआत ,आज से देश में वैक्सीनेशन में आएगी तेजी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से भारत सरकार देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी भारतीयों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया करवा रही है. आज अतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है और कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर से देश मे महाअभियान की शुरुआत हुई है.
नोएडा में पिछले दिनों वैक्सीन की रफ्तार धीमी हो गई थी. 18 से 44 साल वालो के लिए केंद्रों पर वैक्सीन नहीं थी जिस कारण से युवा काफी परेशान थे. लेकिन एक बार फिर इस वैक्सीनेशन में नई जान आ गई है. जब से केंद्र ने सभी राज्यों को 18 से ज़्यादा उम्र वाले लोगो के लिए फ्री वैक्सीन देने का ऐलान किया है नोएडा सेक्टर 30 का जिला अस्पताल नोएडा का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र है. एक दिन में यहां काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने आते हैं. वैक्सीनेशन में अब और तेजी आएगी जिससे देश कोरोना को जल्द हरा पाएगा।
वैक्सीन को लेकर भारत सरकार अब वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएंगे. केंद्र सरकार राज्यों की जनसंख्या, संक्रमितों की संख्या और वैक्सीनेशन की रफ्तार के हिसाब से वैक्सीन देगी.