Uttrkhand Election 2022 : पांच हजार दिव्यांग और दस हजार बुजुर्गों ने जानिए घर पर वोट डालने से क्यों किया इंकार, सामने आयी ये वजह
हल्द्वानी। उत्तराखंड के 5 हजार दिव्यांग और 10 हजार बुजुर्गों ने घर पर वोट डालने से इनकार करते हुए , बूथ पर जाकर वोट डालने का फैसला लिया है। इन लिस्ट में 5408 दिव्यांग के नाम है। दरअसल , आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार ने फैसला किया था कि, दिव्यांग और बुजुर्ग जन इस बार पोस्टल बैलेट की मदद से घर पर ही मतदान करेंगे। सरकार के तरफ से दी जा रही इस सुविधा को नैनीताल के 1181 लोगो ने स्वीकारा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि, “जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में केवल 189 दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए आवेदन किया है। कुल दिव्यांग मतदाताओं का यह तीन प्रतिशत के करीब है। बुजुर्ग मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट से मतदान करने में रुचि नहीं दिखाई। जिले से 992 बुजुर्गों ने इसकी सहमति जताई। महज नौ प्रतिशत बुजुर्गों ने घर से वोट देने के लिए आवेदन किया है।”
घर पर मतदान करवने के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए वोटरों को आवेदन करना होगा। जिसके बाद वोटिंग टीम वोट के लिए आवेदनकर्ता के घर पहुंचेगी। प्रत्याशी तय होने व चुनाव चिह्न तय होने के बाद मतदान टीम घर-घर पहुंचेगी। चुनाव के दिन से पहले पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान करा लिया जाएगा।
जिले में दिव्यांग व 80 पार के बुजुर्ग मतदाता
सीट दिव्यांग 80 पार
लालकुआं 843 1593
भीमताल 1182 1417
नैनीताल 866 1594
हल्द्वानी 781 2013
कालाढूंगी 1042 2818
रामनगर 883 1579
योग 5597 11014