
Uttrakhand election result 2022: विकासनगर सीट से मुन्ना सिंह चौहान ने मारी , हरीश रावत ने इसे बताया हार की वजह
उत्तराखंड। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले की विकासनगर सीट से मुन्ना सिंह चौहान ने भी जीत दर्ज की है। इसके साथ मतगणना से प्राप्त रुझानों के अनुसार भाजपा को बढ़त मिलते नजर आ रही है। देहरादून सहित पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया।
लालकुआं सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हार गए हैं। यहां उन्होंने करीब 14 हजार वोट के अंतर से हार का सामना किया है। अपनी हार पर उन्होंने कहा कि, “मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से जिनमें बिंदुखत्ता, बरेली रोड के सभी क्षेत्र सम्मिलित हैं, क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किए, उनको पूरा करने का मैंने अवसर गवा दिया है। उन्होंने मुझसे श्रेष्ठ उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है। उनको और उनके द्वारा चयनित उम्मीदवार को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”