India Rise Special
Uttrakhand election 2022 : बीजेपी विधायक राजकुमार ने टिकट कटने पर की बगावत, लिया चौका देने वाला फैसला
रुद्रपुर । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता रहे विधायक राजकुमार ठुकराल बगावत पर उतर आए है। जिसके साथ ही उन्होंने समर्थकों के साथ बैठ निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
अपना निर्दलीय चुनाव राजकुमार हिन्दू एजेंडे और भगवा झंडे की पहचान के साथ लड़ने वाले है। इसको लेकर वे शुक्रवार को नामांकन भी करेंगे। इसके साथ चुनाव प्रचार के लिए वे जाफरपुर व रुद्रपुर शहर में अपना दफ्तर खोलेंगे। गौरतलब है कि, भाजपा ने उनका टिकट काटकर पार्टी जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं ठुकराल के निर्दल चुनाव लड़ने पार्टी का चुनौती का सामना करना होगा।