Uttrakhand Election 2022 : भाजपा ने उत्तराखंड हॉट सीट डोईवाला सीट से की प्रत्याशी की घोषणा, जानिए किसे मिला टिकट
देहरादून। बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डोईवाला सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा की है। इस बार चुनाव में बीजेपी ने हॉट सीट डोईवाला से ब्रज भूषण गैरोला को टिकट दिया है। इससे पहले इस सीट से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया था।
देहरादून की हॉट सीट डोईवाला के इतिहास पर गौर करें तो उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही ये भाजपा का गढ़ माना जाता था। 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत विजयी रहे। हालांकि, 2002 के चुनाव में उनकी जीत का अंतर 1536 वोटों का था, मगर 2007 के चुनाव में यह अंतर 14127 वोट का हो गया। 2012 के चुनाव में त्रिवेंद्र को पार्टी ने रायपुर सीट पर चुनाव लड़ाया, जबकि उनके बदले भाजपा ने डा. रमेश पोखरियाल निशंक को डोईवाला सीट पर उतारा। निशंक ने चुनाव जीतकर भाजपा की झोली में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की थी।