![](/wp-content/uploads/2022/02/download-19.jpeg)
Uttarkhand Election 2022 : राहुल – केजरीवाल राहु और केतु , उत्तराखंड में आए तो लगाएंगे ग्रहण
उत्तराखंड । उत्तराखंड के नौगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए , उन्हें राहु-केतु बताते हुए कहा कि, “यदि उत्तराखंड में ये दोनों आ गए तो उत्तराखंड पर ग्रहण लगा देंगे। वह मध्यप्रदेश वालों के मामा हैं तो उत्तराखंड के लोगों के भी मामा हैं। इसलिए वोट मांगने आए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल ने उत्तराखंड राज्य बनाया और नरेंद्र मोदी इसे संवारने का काम कर रहे हैं।”
सीएम शिवराज सिंह नौगांव में पुरोला सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में प्रचार कर रहे है। इसके आगे बोलते हुए उन्होंने भाजपा द्वारा कराए जा रहे कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि, ” आज उत्तराखंड के चारों धामों का विकास 16 हजार करोड़ की लागत से हो रहा है। उत्तराखंड की पवित्र भूमि वीरों की भूमि है, सीमा पर जब जरूरत पड़ती है, तो उत्तराखंड का जवान सीमा की रक्षा के लिए सबसे आगे दिखाई देता है।”