
Uttarkhand Election 2022 : लालकुआं सीट बनी सबसे ज्यादा आचार संहिता उल्लंघन वाला क्षेत्र
हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हल्द्वानी की लालकुआं सीट पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे है। कांग्रेस के बाद बीजेपी में भी इस सीट को लेकर बगावत की खबरें चर्चा बनी थी। इसके बाद एक बार फिर लालकुआं सीट का नाम सामने आया है , उसकी वजह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले हैं । इन दिनों आचार संहिता के उल्लंघन वाले क्षेत्रों में लालकुआं पहले स्थान पर है। प्रतिदिन की शिकायतों का आंकड़ा उठाए तो लालकुआं से प्रतिदिन 32 मामले सामने आते हैं ।
इस साल प्रशासन ने चुनाव के दौरान आने वाली दिक्कतों के लिए सी विजिल एप बनाया गया है। इस एप्लिकेशन के जरिये आप आनलाइन शिकायतें दर्ज कर सकते है। 10 जनवरी के बाद नैनीताल जिले में 1295 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इनमें लालकुआं क्षेत्र से अभी तक 606 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से 423, रामनगर से 23, भीमताल से 79, नैनीताल से 143 व कालाढूंगी से सबसे कम 21 शिकायतें रिकार्ड हुई हैं। अधिकांश शिकायतें अवैध होर्डिंग लगी होने, बिना अनुमति प्रचार वाहन घुमाने, अधिक लोगों के साथ जनसंपर्क करने, भीड़ जुटाने आदि की हैं।