![](/wp-content/uploads/2022/01/new_project_19-sixteen_nine-2-780x470.jpg)
Uttarkhand Election 2022 : जानिए डीडीहाट सीट से हरीश रावत ने चुनाव लड़ने से क्यों किया इंकार?
पिथौरागढ़। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की सूची का इंतजार कर रहे लोगों की निगाह हरीश रावत पर टिकी हुई थी, वो इस बार चुनाव में कहाँ से खड़े होने वाले है। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार चुनाव में हरीश रावत डीडीहाट सीट से खड़े हो सकते है। लेकिन हरीश रावत ने डीडीहाट सीट से खड़े होने से मना कर दिया है, जिसके बाद पार्टी ने डीडीहाट सीट से प्रदीप सिंह पाल को इस सीट से मौका दिया गया हैं ।
गौरतलब है कि, डीडीहाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस से साल 1984 के बाद से चुनाव हारती ही आ रही है। इस सीट से वर्ष 1993 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यह कार्यकाल भी मात्र दो साल के आसपास रहा। पार्टी का बिखराव और स्व. एनडी तिवारी और हरीश रावत के खेमे में बंटी कांग्रेस आज भी बदलाव जैसी हालत में नहीं है। पहली बार डीडीहाट सीट से सभी विधायक के दावेदारों ने एक सुर में हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव को आमंत्रण दिया गया था। लेकिन हरीश रावत ने इस सीट से इंकार कर दिया है। यदि डीडीहाट चुनाव का इतिहास उठाकर देखे तो कांग्रेस यहां से ब्राहृम्ण को प्रत्याशी बनाती आई है। डीडीहाट सीट बनने के बाद यहां से लगातार तीन बार कांग्रेस के स्व. गोपाल दत्त्त ओझा विधायक चुने गए। जनता पार्टी के बनने के बाद हुए चुनाव में जनसंघ के स्व. नारायण सिंह भैंसोड़ा विधायक चुने गए।