Uttarkhand Election 2022 : जानिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किस वजह से की आप कार्यालय में मारपीट
देहरादून। देहरादून के रायपुर से आप प्रत्याशी नवीन पिरसाली ने भाजपा के 25 से 30 कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए रायपुर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़ित प्रत्याशी नवीन पिरसाली रायपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते समय दिए गए बयान में बताया कि, ” बुधवार शाम करीब चार बजे वह कुछ कार्यकर्त्ताओं के साथ अपने लाडपुर स्थित कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बाहर गैलरी में जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। वह और उनकी महिला साथी बाहर की तरफ दौड़े, वहां देखा कि भाजपा के लोग जबरदस्ती पार्टी के झंडे उतारकर फेंक रहे थे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मारपीट करते हुए धक्का-मुक्की व गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। कुछ महिला कार्यकर्त्ता बचाव के लिए बीच में आई तो आरोपितों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की को अंजाम दिया।
पीड़ित प्रत्याशी ने इसके आगे बताया कि, “वह लगभग 22 से 25 लोग थे और सभी शराब के नशे में थे। घटना की सूचना उन्होंने 100 नंबर पर दी। करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें वहां से भगा दिया।”
पीड़ित प्रत्याशी ने सबूत के तौर पर घटना का पूरा वीडियों भी दिखाया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी साफ तौर पर आप कार्यालय में मारपीट कर रहे है । इतना ही नहीं, आरोपितों ने उन्हें बंधक बनाने की भी कोशिश करते नजर आए। इसके साथ ही रायुपर थाना के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि, “नवीन पिरसाली की तहरीर पर भाजपा के अज्ञात कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”