Uttarkhand Election 2022 : बेटी के लिए प्रचार करने हरिद्वार जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
लालकुआं । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में प्रचार प्रसार तेज हो गया है। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं सीट से तो उनकी बेटी हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतर रहे है। हरदा ने सोमवार को बरेली रोड अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। दिन तक नुक्कड़ सभाएं कर जनता से वोट की अपील की। शाम को चौपर से बेटी के चुनाव क्षेत्र हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
लोगों के बीच वोट को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हरदा ने बताया कि, ” भाजपा वाले उन्हें बाहरी कह रहे है। जबकि मैंने अब तक कहीं भी घर नहीं लिया। अब भाजपा वालों ने अक्ल दे दी है तो लालकुआं में मकान लूंगा। भाजपा वाले दुष्प्रचार कर रहे है कि हरीश रावत जीते तो उनसे काम करवाने के लिए देहरादून जाना पड़ेगा। लेकिन वह नहीं जानते कि मैं अपने कार्यकर्ताओं को इतना सक्षम कर दूंगा कि वह अपना काम खुद कर लेंगे। उनकी विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति इतना सक्षम होगा की उनकी पावर विधायक जितनी ही होगी।”