
Uttarkhand Election 2022 : उत्तराखंड चुनाव में जीत के लिए बीजेपी शुरू करेगा ये कार्यक्रम, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
उत्तराखंड में चुनावी हवा को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए पीएम मोदी की रैली का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। जिसको लेकर प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
वर्चुअल संबोधन करेंगे मोदी
आज पीएम मोदी हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन करेंगे। बीजेपी गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है। बता दें कि, प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अब 8 दिन का समय बचा है। और बीजेपी प्रत्याशियों की तरफ से पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में लाने की मांग की जा रही थी।
ये हैं तय कार्यक्रम
पार्टी ने पीएम मोदी के हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा व पौड़ी लोकसभा सीटों में वर्चुअल कार्यक्रम तय किए हैं। मोदी सात फरवरी को हरिद्वार, आठ को नैनीताल, नौ को टिहरी, 10 को अल्मोड़ा, 11 फरवरी को पौड़ी लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन करेंगे।