उत्तराखंड : एम्बुलेंस चालक की सूझ बुझ से बड़ा हादसा टला
उत्तराखंड : हल्द्वानी में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टला। दरअसल , एक प्रसूता को ला रही एम्बुलेंस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इस मुश्किल समय में चालक की सूझ बुझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
चालक ने एम्बुलेंस को पहाड़ी से टकरा दिया। हादसे में चालक और प्रसूता सहित पांच लोगो के घायल होने की सुचना मिली है। अगर चालक ने वक़्त रहते सूझ बुझ न दिखाई होती तो अंदर बैठे लोगो की जान भी जा सकती थी।
पहाड़ी से टकरा जाने के कारण एम्बुलेंस एक तरफ से पूरी तरह से पिचक गई। जिस कारण क्रेन की मदद से चालक को निकालना पड़ा। बात सुबह 6 बजे की है जब हैड़ाखान निवासी महिला को लेबर पेन होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के लिए 108 एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था। अचानक चालक कमल नयाल को पता चला कि एम्बुलेंस का ब्रेक फेल हो गया है।
ढालना होने के कारण एम्बुलेंस की गति बढ़ने लगी। ऐसा होते देख चालक ने दिमाग लगते हुए एम्बुलेंस को एक तरफ मोड़ कर पहाड़ी से टकरा दिया। पहाड़ी से टकराते ही वहां रुक गया लेकिन तेज़ झटके से महिला को हलकी चोट आयी। महिला के पति को भी ओक्सीजन सिलिन्डर लगने से पैर पर चोट आयी है। वही चालक स्टेरिंग के बीच फस गया। एम्बुलेंस में बैठे फार्मासिस्ट लो भी हल्की चोट आयी है।
लोगो ने चालक की सूझबूझ की तारीफ की , लोगो का कहना था कि जिस तरह से चालक ने बिना घबराये समझदारी दिखाई वो कबीले तारीफ है। और ये इसी सूझबूझ का नतीजा है कि एम्बुलेंस में बैठे सभी लोग सुरक्षित है।
ये भी पड़े :- स्वामी रामदेव ने किया दावा, पतंजलि योगपीठ ने बाकी कंपनियों को छोड़ा पीछे