
उत्तरकाशी ने 63 वर्षीय बुजुर्ग भालू से भिड़ा, जानिए क्या है वजह ?
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। उत्तरकाशी के सैंज गांव में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग ने भालू की भिड़ंत हो गयी। बुजुर्ग लगातार भालू से लड़ता रहा , इस भिड़ंत में बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी भी हो गया। इसके बावजूद उसने लड़ना नहीं छोड़ा। काफी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद जख्मी बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भर्ती करवाया गया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।
पहाड़ी क्षेत्री में अक्सर ही जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ऐसे में आए दिन रिहायसी इलाको में गुलदार और भालू चहलकदमी करते नजर आ ही जाते है। इस मामले में सैंज गांव में एक घातक भालू घुस आया। जिसने 63 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। इसके बाद बुजुर्ग भी भीड़ गया और काफी देर तक बुजुर्ग और भालू की भिड़ंत जारी रही। भालू भी उसकी हिम्मत के सामने नहीं टिक पाया और आखिरकार जंगल की ओर भाग गया, लेकिन हमले के दौरान वृद्ध घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया।