
उत्तराखंड : राज्य भर में परिवर्तन यात्रा निकालेगी उत्तराखंड कांग्रेस
उत्तराखंड : उत्तराखंड कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर गुरुवार को ऋषिकेश में समाप्त हुआ। सम्मेलन की समाप्ति के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस जल्द ही राज्य में परिवर्तन यात्राएं निकालेगी।
उनके द्वारा बताया गया कि ये परिवर्तन यात्राएं कुमाऊं और गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों और राज्य के मैदानी इलाकों हर जगह निकली जायेंगीं।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोग बेरोजगारी और कोविड की महामारी के दोहरे हमलों से जूझ रहे हैं। गणेश गोदियाल ने कि जब कांग्रेस राज्य में सत्ता में आएगी तो वह उन लोगों को रोजगार प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी थी।
साथ ही मलिन बस्तियों को नियमित करने और पारंपरिक शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए एक नीति दस्तावेज तैयार करेगी। गोदियाल ने दावा किया कि लोग चाहते हैं कि उत्तराखंड में भाजपा सत्ता से बाहर हो। उन्होंनेकहा कि जनता भाजपा द्वारा किये गए झूठे वादे सुन कर थक चुकी हैं। अब वो परिवर्तन चाहती हैं।
कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न समितियों के सदस्यों की ओर से काफी सुझाव दिए गए , सब में विचार विमर्श किया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक साल के भीतर सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को खत्म कर देगी।
ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया टीम को धार दे रही भाजपा,आज लखनऊ में लगेंगी साइबर योद्धाओं की कार्यशाला