![](/wp-content/uploads/2021/10/images-23-640x470.jpeg)
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की नई पहल, वीरान गांव बनेंगे होम स्टे, जानिए क्या है इस योजना का मुख्य उद्देश्य
उत्तराखंड। उत्तराखंड में तेजी से हो रहे पलायन की वजह से नैनीताल जिले के कई सारे गांव वीरान हो गए है। जिसके चलते उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने अब इन वीरान पड़े गांवों को होम स्टे बनाये जाने का फैसला लिया है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने अहमदाबाद की एक फर्म के साथ मिलकर यह योजना बनाई है। विभाग द्वारा गांवों में खाली पड़े मकानों जो अब खंडहर में तब्दील हो चुके है , उनमें अब पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था देगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य खाली पड़े गांवों का इस्तेमाल मूवी बनाने के लिए भी है।
नैनीताल के लगभग 24 गांवों को किया गया चिन्हित
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि योजना के तहत नैनीताल जिले में करीब 24 गांव चुना गया हैं। इनमें कुछ की पौराणिक व रोचक कहानियां हैं। कुछ बेहद अच्छी लोकेशंस पर स्थित हैं। फिल्म निर्माण के लिए भी योजना अच्छी साबित हो सकती है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। पर्यटन विभाग ऐसे गांवों को स्थानीय लोगों के साथ ही निवेशकों की मदद से विकसित करेगा।