India Rise Special
Trending

उत्तराखंड : 15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग वाहनों में 15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के वाहनों को सीज कर तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर में नटराज चौक से रानीपोखरी रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान रानीपोखरी की ओर से आने वाले दो वाहनों को रोककर चेक किया गया। जिसमें कोतवाली पुलिस को 15 पेटी शराब बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: देहरादून में मिला खतरनाक एस्परजिलस फंगस, इम्यूनिटी कम होने पर खड़ी कर रहा मुसीबत 

कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुमित व अमित निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड, संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और राकेश कुमार निवासी छरबा थाना सहसपुर देहरादून के रूप में की है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुमित और अमित के पास आठ पेटी अंग्रेजी शराब समेत 32 हजार रुपये की नकदी मिली है। जबकि राकेश के पास सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

उत्तराखंड में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील नेपाल सीमा से लगे इलाके जल्द ही विद्युत प्रकाश से जगमगाएंगे। एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने इसकी पहल शुरू कर दी है। एसएसबी ने क्षेत्र में 35 किलोमीटर के दायरे में फैली 10 बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) को विद्युतीकृत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बिजली विभाग ने सर्वे पूरा कर लिया है। अब एसएसबी मुख्यालय के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजकर बजट का आग्रह करेगा।  

काली नदी से लगी नेपाल सीमा की सुरक्षा का जिम्मा एसएसबी की बीओपी का है। लेकिन दूरदराज की कई बीओपी न केवल सड़क से कटी हैं, बल्कि इनमें बिजली की भी व्यवस्था नहीं है। इनमें रात को उजाले के लिए चंद सोलर लाइटें हैं, लेकिन ये नाकाफी हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: