उत्तराखंड : देहरादून में बहुचर्चित मेगा टीकाकरण अभियान फ्लॉप
उत्तराखंड : सोमवार को देहरादून प्रशासन द्वारा चलाया गया बहुप्रचारित मेगा टीकाकरण अभियान बुरी तरह विफल रहा। लक्ष्य का केवल 28 प्रतिशत ही हासिल किया जा सका।
आपको बता दे विभाग ने देहरादून जिले में 1 लाख लोगों के टीकाकरण की योजना बनाई थी। लेकिन सोमवार को जिले में केवल 28,148 लोगों का ही टीकाकरण हुआ।
विभाग इस अभियान को लेकर इतना उत्साहित था कि उसने सोमवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय राजीव नगर में अभियान की शुरुआत करने के लिए आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्खर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को आमंत्रित किया था।
शिविर में मुख्यमंत्री ने अगले चार महीनों में वयस्क आबादी का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों ने शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को वैक्सीन की आवश्यक खुराक उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।
केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत में सबसे अधिक टीकाकरण किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़े :- Rajasthan: कोरोना की तीसरी लहर से पहले बनेगी हर अस्पताल की प्रोफाइल