India Rise Special
उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UTET का रिजल्ट जारी हो चुका है आपको बता दें की सभी नतीजे यूटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com या यूबीएसई की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध है, आप इन वेबसाइट के जरिए अपने रिजल्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की जो रिजल्ट जारी किए गए हैं वह यूटीईटी परीक्षा 2020 के पेपर-1 और पेपर-2 के हैं । यह परीक्षा 24 मार्च को ली गई थी। इसमें कुल 42,817 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 39,309 अभ्यर्थी पेपर-1 परीक्षा में शामिल हुए।
वहीं पेपर-2 के लिए कुल 42,570 ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 39,180 ने परीक्षा दी, UBSE ने बताया है कि यूटीईटी-1 में कुल 10,166 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यानी 25.86 फीसदी। वहीं यूटीईटी-2 में 7,230 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। यानी 18.45 फीसदी।