
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तराखंड की टीम की जीत हुई मुश्किल, मुंबई ने दिया 795 रनों का लक्ष्य
देहरादून : इन दिनों उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित रणजी ट्राफी प्रतियोगिता में कल मुंबई और उत्तराखंड की टीमों के बिच में क्वार्टर फाइनल मैच का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में उत्तराखंड की टीम की जीत की राह मुश्किल नजर आ रही है. पहली पारी में खेलते हुए मुंबई की टीम ने उत्तराखंड की टीम को जीत के लिए को 795 रन बनाने का लक्ष्य दिया था।
देहरादून के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और उत्तराखंड के बीच चल रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया . इस मैच में मुंबई ने उत्तराखंड को पहली पारी 647 रन पर घोषित कर दी। इसके जवाब में उत्तराखंड पहली पारी में 114 रन ही बना सका।
ये भी पढ़े :- देवरिया: चार बार के विधायक हरिवंश सहाय ने ली अंतिम सांस
उत्तराखंड के लिए कमल सिंह ने सर्वाधिक 40, रोबिन बिष्ट ने 25 रन बनाए। तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए मुंबई ने 58 ओवर में 261 रन बनाकर दूसरी पारी भी घोषित किया। मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल ने 103, पृथ्वी शा ने 72, आदित्य तारे ने 57 रनों की पारी खेली। मुंबई ने उत्तराखंड को जीत के लिए 795 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।